blogger पर मुफ्त blog या website बनाये


Blogger पर ब्लॉग बनाने के लिए हमारे पास क्या होना जरुरी है- click here

1. ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास एक गूगल यानि Gmail पर अकाउंट होना चाहिए  अपना Gmail Account open करने के लिए यहाँ क्लिक करे
2. आपके पास एक Computer और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
                   SUBSCRIBE MY CHANNEL

ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये>CLICK_HERE
गूगल पर ब्लाग बनाने के लिए आपको www.blogger.com पर जाकर साईन करना होगा, जो गूगल की ही एक सुविधा है।
1. New Blog न्यू ब्लॉग पर क्लिक करे, एक नया पॉपअप बॉक्स खुलेगा ।
2. यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग का Title भरना है यानि जिस विषय पर ब्लॉग बनाना चाहते है वह टाईप करे-
3. यहाँ पर आप अपने ब्लॉग का New URL यूआरएल टाईप करे जैसे अगर आप example टाईप करते है तो आपके ब्लॉग का URL होगा exampal.blogspot.in और ध्यान रहे कोई नया URL डाले जो पहले से किसी ने ना लिया हो ।
4. अब इनमे से कोई टेम्पलेट चुन ले जो आपको पसंद हो, अगर आपको इनमे से कोई टेम्पलेट पसंद नहीं है तो भी कोई सेलेक्ट कर ले, टेम्पलेट को आप बाद में भी बदल सकते है ।
5. अब Create Blog पर क्लिक करे ।
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें जरुर बताये और यह भी बताये की आपने अपना ब्लॉग बना लिया है या नहीं
Google पर ब्लॉग बनाने के फायदे- CLICK_Here..
1. गूगल पर ब्लॉग बनाने से ब्लाग अन्य ब्लागरो की अपेक्षा तेजी से खुलता है व ब्लॉग बनाना बिलकुल Free है ।
2. आप अपने ब्लॉग में मनचाही Template का प्रयोग कर सकते है, आप अपने ब्लाग पर अच्छी सी टेम्पलेट खरीद कर या Free में Downlode कर अपने ब्लॉग पर लगा कर अपने ब्लॉग को सुन्दर बना सकते है ।
3. आप अपने ब्लॉग पर बिज्ञापन दिखाकर ब्लॉग से कमाई भी कर सकते है ।  SUBSCRIBE MY CHANNEL

4. आप अपने ब्लॉग को सस्ते में Website में भी बदल सकते है और तो इसमे आपको Web Hosting का भी पैसा नहीं देना पडता है, लेकिन अन्य ब्लॉग में यह करना थोडा महँगा और मुश्किल है

Comments