रिलायंस जियो ने चार महीने में जोड़े 7.24 करोड़ कस्टमर्स, मार्च के बाद भी मिल सकती है फ्री सेवा?
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की टेलीकॉम सेवा रिलायंस जियो ने चार महीनें में 7.24 करोड़ ग्राहक जोड़ने का रिकॉर्ड बना लिया है. कंपनी का दावा है कि ये आकड़े जियो को सबसे तेजी से बढ़ती हुई सेवा बनाते हैं. अपने शुरुआती दिनों में जियो ने लगभग 6 लाख कस्टमर्स रोज जोड़े हैं. कंपनी का मानना है कि मार्च तक ये आंकड़ा 10 करोड़ के पार जा सकता है. मार्च 2017 तक अपनी फ्री सेवा देने वाली जियो कब से ग्राहकों से पैसे लेना शुरु करेगी इस जवाब पर कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च के बाद भी जियो अपनी डेटा और कॉलिंग सर्विस फ्री दे सकता है.!
बीते साल सितंबर में रिलायंस जियो इंफोकॉम की तरफ से लॉन्च फ्री अनलिमिटे़ड इंटरनेट डेटा और मोबाइल कॉलिंग की सुविधाओं को लोगों ने हाथों-हाल लिया था. वेलकम ऑफर के तहत पहले ये सेवा 31 दिसंबर, 2016 तक मुफ्त थी. मगर न्यू ईयर ऑफर के ऐलान के बाद इस मुफ्त ऑफर को 31 मार्च, 2017 तक बढ़ा दिया गया है.!
रिलायंस जियो के रणनीतिक और आयोजना प्रमुख अंशुमान ठाकुर ने बताया,‘हमें हर दिन लाखों नये ग्राहक मिल रहे हैं और 31 दिसंबर तक हमारे ग्राहकों की संख्या 7.24 करोड़ को हो गई.’ मगर, उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि कंपनी अपनी सेवाओं के लिए कब से पैसे लेना शुरु करेगी.?
LIKE MY FACEBOOK PAGE
Comments
Post a Comment